Saturday, January 18, 2020

Pimple dur karne ke gharelu nuske

इस पोस्ट में हम पिम्प्ल दूर करने के घरेलु नुस्के देखने वाले है | चेहरे पर दिखाई देने वाले दाग और जिद्दी पिंपल्स सुंदरता को बिगाड़ने के साथ -साथ आपके आत्मविश्वास को भी कम कर देते है | अगर आप भी पुराने  मुंहासों से परेशान हैं तो निचे दिए गए कुछ घरेलु नुस्के को अपनाये |

Pimple dur karne ke gharelu nuske

Pimple dur karne ke gharelu nuske




पिम्पल क्यों निकलते है?

पिम्पल आज कल  के समय बहुत ही आम बात हो गई है | यह अधिकतर 14 से 30 साल की उम्र में अधिक पाया जाता है | चेहरे की सफाई समय समय पर न करने से चेहरे पर धुल जम जाते है जिससे हमारी त्वचा बंद हो जाती है | और वह सही तरह से ऑक्सीजन नहीं ले पाते है जिससे पिम्पल हो जाते है |

शरीर  में पानी की कमी होने से और पेट नियमित रूप से ना साफ़ होने पे भी पिम्पल होने की सम्भावना हो जाती है | आम तौर पर हम लोगो को दिन 6 लीटर तक पानी पीना चाहिए |

पिम्प्ल दूर करने के घरेलु नुस्के

नींबू के रस में बराबर का गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाये आधी घण्टे बाद चेहरा ताजी जल से धो डालें । लगातार दस-पन्द्रह दिनों के प्रयोग से चेहरे के  मुंहासे और मुंह के दाग दोनों ही दूर हो जाते हैं । केवल नींबू के छिलको को मुंह पर नहाने से पहले धीरे धीरे मलने से और कुछ देर बाद गुनगुने पानी से मुंह धोते रहने से भी कुछ दिनों. में मुंहासे दूर हो जाते हैं ।

मुंहासों को फोड़ना या नोंचना नहीं चाहिये । इससे वे और भी ज्यादा फैलते हैं और त्वचा में स्थायी दाग पड़ जाते हैं । उपरोक्त प्रयोग से पहले चेहरे को पानी की भाप से साफ 'कर लें तो शीघ्र लाभ होता है । जायफल को कच्चे गोदुरध में किसी पत्थर पर घिस लें, इतना कि मुंह पर लेप हो जाये । मुंह पर लेप करने के बाद थोड़ी देर सूखने दे । फिर हाथ से रगड़कर छुड़ा लें फिर गुनगुने पानी से पोंछ लें ।

दिन में दो बार यह क्रिया करने से दो-तीन दिन में ही मुंहासे दूर होकर मुंहासों के काले दाग-धब्बे मिट जाते हैं और चेहरा निखरता है । चाहें तो जायफल को कच्छे वृक्ष में घिसकर रात सोते समय मुँहासों और काले धब्बों पर लेप करें । तत्काल धो डालें । काले मुंहासे, काले दाग मिट जाएगा ।

पिम्पल दूर करने के कुछ अन्य घरेलु उपाय 


विटामिन ई :
विटामिन ई चेहरे के दाग धब्बे  और त्वचा में सुधार लाने में मदत करता है | विटामिन ई की कमी होने के कारण भी पिम्पल आ जाते है | विटामिन ई की कैप्सूल में से तेल निकालकर अपने त्वचा पे लगाये जिससे आपकी त्वचा के दाग चले जायेंगे |

बेकिंग सोडा :

एक चमचा बेकिंग सोडा थोड़े से पानी में मिलकर उसका लेप बना ले | और वह लेप अपने चेहरे पर १० से १५ मिनट तक रखे और फिर गुनगुने पानी से मुह धो ले |

एलोवेरा :

सोने से पहले एलोवेरा का ताजा जेल अपने मुह पर रोजाना लगाये | ऐसा १५ से २० तक करने से तुम्हारी त्वचा पिम्पल मुक्त हो जाएगी |








2 comments:

  1. I love this blog because it is user friendly with appreciative information.
    top branding company

    ReplyDelete
  2. I was very pleased to find this site.I wanted to thank you for this great read!! I definitely enjoying every little bit of it and I have you bookmarked to check out new stuff you post. Click here

    ReplyDelete