Bread Pizza Recipe: In this post, we will show you how to make bread pizza in easy and quick steps.
ब्रेड पिज़्ज़ा एक ऐसा रेसिपी है जो बहुत आसानी से और बहुत कम समय मे घरो मे बनाया जा सकता है | यह साधारण पिज़्ज़ा के तरह ही दिखता है लेकिन इसका बेस थोडा अलग होता है | इसमें ब्रेड की स्लाइस को पिज़्ज़ा बेस की तरह इस्तमाल किया जाता है | इस ब्रेड पिज़्ज़ा को बनाने के लिए पिज़्ज़ा के बेस की जरुरत नहीं पड़ती इसमें ब्रेड ही इसके बेस की तरह काम करता है | अगर आपके पास ब्रेड और पिज़्ज़ा सॉस है तो आपको ज्यादा से ज्यादा 15 - 20 मिनट लगेगा | और आप अपने पिज़्ज़ा क्रेविंग्स को मिटा सकते हो |
बनाने का समय: 15 minute
सामग्री:-
5. कटा टमाटर,कटा प्याज और कटी शिमला को पिज़्ज़ा ब्रेड पर रख दे और cheese को ब्रेड पर फैला दे |
6. Oregano, Basil और लाल मिर्च को बराबर मात्रा मे ब्रेड के ऊपर छिड़क दे |
7. ब्रेड को पैन पे रख दे और उसके बेस को हलके आंच मे गरम करे | और पैन को ढक्कन से ढक दे |
8. इसको तब तक रखिये जब तक cheese अच्छी तरह से पिघल न जाए | यह ज्यादा से ज्यादा 5 minute लेगा | इसके बाद इसे प्लेट मे निकाल ले और आपका ब्रेड पिज़्ज़ा खाने के लिए तैयार हो गया |
Make Bread Pizza at Home Step by Step
ब्रेड पिज़्ज़ा एक ऐसा रेसिपी है जो बहुत आसानी से और बहुत कम समय मे घरो मे बनाया जा सकता है | यह साधारण पिज़्ज़ा के तरह ही दिखता है लेकिन इसका बेस थोडा अलग होता है | इसमें ब्रेड की स्लाइस को पिज़्ज़ा बेस की तरह इस्तमाल किया जाता है | इस ब्रेड पिज़्ज़ा को बनाने के लिए पिज़्ज़ा के बेस की जरुरत नहीं पड़ती इसमें ब्रेड ही इसके बेस की तरह काम करता है | अगर आपके पास ब्रेड और पिज़्ज़ा सॉस है तो आपको ज्यादा से ज्यादा 15 - 20 मिनट लगेगा | और आप अपने पिज़्ज़ा क्रेविंग्स को मिटा सकते हो |
बनाने का समय: 15 minute
सामग्री:-
6 ब्रेड ( किसी भी प्रकार का ब्रेड )
3 चम्मच पिज़्ज़ा सॉस
1 कटा प्याज
1 कटा टमाटर
1/2 कटी शिमला
1/2 चम्मच लाल मिर्च
तलने के लिए तेल
1 small cube cheese
1/4 teaspoon dried Oregano
1/4 teaspoon dried Basil
3 चम्मच पिज़्ज़ा सॉस
1 कटा प्याज
1 कटा टमाटर
1/2 कटी शिमला
1/2 चम्मच लाल मिर्च
तलने के लिए तेल
1 small cube cheese
1/4 teaspoon dried Oregano
1/4 teaspoon dried Basil
2. इसे तब तक टोस्ट करें जब तक कि ब्रेड का निचला भाग हल्के सुनहरे भूरे रंग की न हो जाए। ध्यान रखे कि नीचे का भाग गहरे भूरे रंग का न हो जाए । जब निचला भाग हल्का सुनहरा भूरा हो जाए तो प्रत्येक स्लाइस को पलटें और आंच बंद कर दें।
3. इसके बाद इस ब्रेड को को किसी प्लेट मे रख ले और इसके ऊपर हलके से ओलिव तेल लगा दे इससे ब्रेड नरम बना रहेगा |
5. कटा टमाटर,कटा प्याज और कटी शिमला को पिज़्ज़ा ब्रेड पर रख दे और cheese को ब्रेड पर फैला दे |
6. Oregano, Basil और लाल मिर्च को बराबर मात्रा मे ब्रेड के ऊपर छिड़क दे |
7. ब्रेड को पैन पे रख दे और उसके बेस को हलके आंच मे गरम करे | और पैन को ढक्कन से ढक दे |
8. इसको तब तक रखिये जब तक cheese अच्छी तरह से पिघल न जाए | यह ज्यादा से ज्यादा 5 minute लेगा | इसके बाद इसे प्लेट मे निकाल ले और आपका ब्रेड पिज़्ज़ा खाने के लिए तैयार हो गया |
No comments:
Post a Comment